कर्नाटक में हिजाब बैन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें एक छात्र शिमोगा के एक विश्वविद्यालय में पोल ​​पर चढ़कर भगवा झंडा फहराता नजर आ रहा है। कर्नाटक की मीडिया रिपोर्ट्स के जवाब में इस युवक ने पोल पर लगे तिरंगे को हटाकर उसकी जगह भगवा झंडा फहराया।

वीडियो में पोल ​​के नीचे खड़े छात्र जय श्री राम के नारे लगाते दिख रहे हैं। वहां बड़ी संख्या में जमा हुए कॉलेज के छात्र भगवा झंडे या स्टोल लहरा रहे हैं।यह ठीक वैसी ही घटना है जब राजस्थान के उदयपुर में भीड़ ने शंभुनाथ रैगर के मामले में जिला अदालत पर तिरंगा उतारकर भगवा झंडा फहरा दिया था।