बीजेपी ने फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। फिर से ‘दिग्विजय’ मिसाइल छोड़ी है। इसमें धारा-370 का बारूद है, पाकिस्तानी पत्रकार का विस्फोटक है और टाइमिंग ऐसी है कि इसके फटने के बाद शायद बीजेपी की ओर उमड़ता-घुमड़ता आ रहा बादल अपना रुख मोड़ ले। भगदड़ बीजेपी में ना हो इसे सुनिश्चित कर लिया गया है और भगदड़ कांग्रेस में मचे, यही इस ‘दिग्विजय’ मिसाइल का मकसद है।