बीजेपी ने फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। फिर से ‘दिग्विजय’ मिसाइल छोड़ी है। इसमें धारा-370 का बारूद है, पाकिस्तानी पत्रकार का विस्फोटक है और टाइमिंग ऐसी है कि इसके फटने के बाद शायद बीजेपी की ओर उमड़ता-घुमड़ता आ रहा बादल अपना रुख मोड़ ले। भगदड़ बीजेपी में ना हो इसे सुनिश्चित कर लिया गया है और भगदड़ कांग्रेस में मचे, यही इस ‘दिग्विजय’ मिसाइल का मकसद है।
बीजेपी ने चलाई ‘दिग्विजय’ मिसाइल, हताहत होगी कांग्रेस?
- देश
- |
- |
- 13 Jun, 2021

बीजेपी के हिसाब से दिग्विजय सिंह को कहना चाहिए था कि तुम पाकिस्तानी पत्रकार हो, हमारे मामले से तुम्हें क्या मतलब? हुक्मरान अक्सर राष्ट्रवादी आवरण में सवालों से बचते हैं।
फिर खलनायक बना दिए गये दिग्विजय
सरल भाषा में कहें तो दिग्विजय सिंह खलनायक बना दिए गये हैं। एक ऐसे वक्तव्य के लिए जिसमें नया कुछ भी नहीं है। सवाल दिग्विजय से ही पूछे जाएंगे कि उन्होंने धारा 370 पर बोला ही क्यों? स्वयं दिग्विजय सिंह के पास यह बोलने का जवाबी अवसर नहीं होगा कि क्लब हाउस की चैट में धारा 370 को हटाए जाने के तरीके को ही तो उन्होंने अलोकतांत्रिक कहा है। जम्मू-कश्मीर को तीन भागों में बांटने के फैसले पर विचार करने की ही बात तो कही है!