क्या अमेरिका भारत के चुनाव में अपनी पसंद के नेता को जिताने में जुटा था? कम से कम डोनाल्ड ट्रंप ने तो कुछ ऐसा ही कहा है। यह कोई और नहीं, बल्कि खुद अमेरिका के राष्ट्रपति कह रहा है। ट्रंप ने यह बात 21 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 182 करोड़ रुपये के फंड को रद्द किए जाने के संदर्भ में कही है। तो सवाल है कि क्या वोटर टर्नआउट को बढ़ावा देने के नाम पर तय 21 मिलियन डॉलर का यह फंड भारत के चुनावों को प्रभावित करने के लिए था?