उड़ान के दौरान विमान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दे, कार्रवाई भी तब हो जब विवाद सुर्खियों में आए और सजा भी सिर्फ़ 30 दिन तक विमान में नहीं चढ़ने देने की! क्या यह अजीबोगरीब मामला नहीं लगता है! अब जब विवाद काफ़ी बढ़ गया है और इस मामले में सवाल उठने लगे हैं तो डीजीसीए यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के दखल देने की रिपोर्ट आई है।