नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने मंगलवार को एयर इंडिया पर फिर से जुर्माना लगाया है। इस बार यह जुर्माना पिछले साल 6 दिसंबर को पेरिस से नई दिल्ली आने वाली AI-142 उड़ान में यात्रियों के दुर्व्यवहार की दो घटनाओं से जुड़ा है। एयरलाइंस पर आरोप है कि उसने इन दो घटनाओं की जानकारी डीजीसीए को नहीं दी थी। इसके लिए उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।