नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट का 2 जनवरी को सुनाया गया फैसला हालांकि 4ः1 के बहुमत से सरकार और आरबीआई के फैसले को सही ठहराता है लेकिन वो एक जज जिन्होंने बाकियों से अलग अपनी असहमति जताई, उनके विचार जानना बहुत जरूरी हैं। लाइव लॉ के मुताबिक जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने नोटबंदी के फैसले को सही नहीं ठहाराया और उनकी सबसे ज्यादा चिन्ता इस बात पर झलकती है कि नोटबंदी को लागू करते समय कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।
नोटबंदीः सरकार के फैसले से क्यों असहमत हैं जस्टिस नागरत्ना
- देश
- |
- |
- 2 Jan, 2023
नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संवैधानिक पीठ में से 4 ने आज सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया। सिर्फ एकमात्र जज जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने तीखे सवाल करते हुए सरकार के खिलाफ फैसला सुनाया। उनकी टिप्पणियां इस देश के लोगों और राजनीतिक दलों को पढ़ना चाहिए। कानूनी मामलों की वेबसाइट लाइव लॉ ने इन्हें विस्तार से प्रकाशित किया हैः
