प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सांबा में एक रैली में कहा कि मैं विकास का संदेश लेकर यहां आया हूं।  जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र जमीनी स्तर तक पहुंच चुका है। इस साल जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है। यह एक नए विकास का संकेत है। लोकतंत्र जमीनी स्तर पर पहुंच गया है। पीएम ने इससे पहले सांबा के पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया।