प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सांबा में एक रैली में कहा कि मैं विकास का संदेश लेकर यहां आया हूं। जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र जमीनी स्तर तक पहुंच चुका है। इस साल जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है। यह एक नए विकास का संकेत है। लोकतंत्र जमीनी स्तर पर पहुंच गया है। पीएम ने इससे पहले सांबा के पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया।
जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र अब जमीन तक पहुंचाः मोदी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को जम्मू कश्मीर में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उद्घाटन किए और एक रैली को संबोधित किया।

उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर के लोग तीन स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था से वंचित थे। हमने लोगों को सशक्त बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर में सभी केंद्रीय कानूनों को लागू किया है। जम्मू-कश्मीर में वर्षों से आरक्षण का लाभ न पाने वाले भी इसके अब पात्र होंगे। जम्मू-कश्मीर के युवाओं को उनके पूर्वजों द्वारा देखी गई समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। हमारा फोकस कनेक्टिविटी पर है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की बात करता हूं, तो हमारा ध्यान कनेक्टिविटी और दूरियों को पाटने पर होता है। हमारा उद्देश्य जम्मू-कश्मीर को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना है।