प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सांबा में एक रैली में कहा कि मैं विकास का संदेश लेकर यहां आया हूं। जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र जमीनी स्तर तक पहुंच चुका है। इस साल जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है। यह एक नए विकास का संकेत है। लोकतंत्र जमीनी स्तर पर पहुंच गया है। पीएम ने इससे पहले सांबा के पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया।
पीएम के अन्य कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी।
- पीएम ने 3,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन किया। 8.45 किमी लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किमी कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम कर देगी।
- इस मौके पर प्रधानमंत्री ने किश्तवाड़ जिले में चेनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी।
- बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने पीएम को एक रुद्राक्ष माला भेंट की। उन्होंने बताया कि उनकी माता जी ने यह माला भेंट करने को दी है।
अपनी राय बतायें