पांच साल पहले, दिल्ली में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बाद भीषण दंगे हुए थे। 53 मरने वालों में से 40 मुस्लिम थे, बाकी हिन्दू। क्या 2020 के दिल्ली दंगे छात्रों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय राजनेताओं के एक समूह द्वारा शहर को अस्थिर करने की पूर्वनियोजित साजिश का हिस्सा थे?दिल्ली पुलिस ने यही दावा किया है। उसने अदालतों को बताया है कि दंगों की जांच में "बड़ी साजिश" के सबूत सामने आए हैं, जिसे उसने पांच बड़ी चार्जशीट में पेश किया है।