दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक बार फिर कड़ी टिप्पणी की है। अदालत ने कहा है कि उसने जो निर्देश दिए हैं, उन पर कोई अमल नहीं किया गया है। अदालत ने दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सरकार से कहा कि वह उसके द्वारा दिए गए निर्देशों पर उन्होंने कितना अमल किया है, इस बारे में अपना जवाब अदालत के सामने रखें। अदालत 2 दिसंबर को फिर से इस मामले में सुनवाई करेगी।