जिस पेगासस स्पाइवेयर से भारतीयों के जासूसी कराए जाने के आरोप लग रहे हैं उस पेगासस की रिपोर्टें उजागर कर रहे 'द वायर' के कार्यालय में आज पुलिस पहुँच गई। 'द वायर' के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने 'व्यर्थ' के सवाल पूछे। पूछताछ कुछ भी की हो, लेकिन पुलिसकर्मी के वहाँ जाने से इसलिए संदेह उठने लगे कि एक दिन पहले ही साहसिक पत्रकारिता करने वाले अख़बार दैनिक भास्कर और न्यूज़ चैनल भारत समाचार चैनल के कार्यालयों पर छापे पड़े हैं। एडिटर्स गिल्ड ने आज ही कहा है कि पेगासस के मामले के बीच मीडिया घरानों पर छापे की कार्रवाई चिंता पैदा करने वाली है।
पेगासस पर रिपोर्ट के बाद द वायर के कार्यालय पर क्यों पहुँच गई पुलिस?
- देश
- |
- |
- 23 Jul, 2021
जिस पेगासस स्पाइवेयर से भारतीयों के जासूसी कराए जाने के आरोप लग रहे हैं उस पेगासस की रिपोर्टें उजागर कर रहे 'द वायर' के कार्यालय में आज पुलिस पहुँच गई। 'द वायर' के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन ने यह आरोप लगाया है।

ऐसी ही चिंता शायद सिद्धार्थ वरदराजन की भी है। उन्होंने द वायर के कार्यालय में पुलिसकर्मी के आने के बारे में ट्वीट किया, "पेगासस प्रोजेक्ट के बाद द वायर के लिए कार्यालय में यह सिर्फ़ एक और दिन नहीं है। आज पुलिसकर्मी पहुँचे और बेहूदा पूछताछ की। 'कौन है विनोद दुआ?' 'कौन है स्वरा भास्कर?' 'क्या मैं आपका किराया अनुबंध देख सकता हूँ?' 'क्या मैं आरफ़ा से बात कर सकता हूँ?'
यह पूछे जाने पर कि वह क्यों आए: '15 अगस्त के लिए नियमित जाँच'
अनोखा।"