पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि के मामले में सरकार और पुलिस की ज़बरदस्त किरकिरी होनी तय है। रिपोर्ट है कि जल्द ही पुलिस इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी। साफ़ तौर पर कहें तो पुलस केस बंद करने की तैयारी में है। वह अभी तक चार्जशीट भी दाखिल नहीं कर पाई है। दरअसल, उसे चार्जशीट के लिए कोई आधार ही नहीं मिल रहा है। वह भी तब जब पूरे पुलिस महकमे से लेकर सरकार में शामिल लोगों तक ने दिशा रवि को अंतरराष्ट्रीय साज़िश का हिस्सा बता दिया था, खालिस्तानियों से संबंध होने के आरोप लगाए थे और देश के लिए ख़तरा के तौर पर पेश किया गया था।