पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि के मामले में सरकार और पुलिस की ज़बरदस्त किरकिरी होनी तय है। रिपोर्ट है कि जल्द ही पुलिस इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी। साफ़ तौर पर कहें तो पुलस केस बंद करने की तैयारी में है। वह अभी तक चार्जशीट भी दाखिल नहीं कर पाई है। दरअसल, उसे चार्जशीट के लिए कोई आधार ही नहीं मिल रहा है। वह भी तब जब पूरे पुलिस महकमे से लेकर सरकार में शामिल लोगों तक ने दिशा रवि को अंतरराष्ट्रीय साज़िश का हिस्सा बता दिया था, खालिस्तानियों से संबंध होने के आरोप लगाए थे और देश के लिए ख़तरा के तौर पर पेश किया गया था।
दिशा रवि केस बंद करने की तैयारी क्यों; बिना सबूत ही बताया था राजद्रोही?
- देश
- |
- 26 Oct, 2021
जिस पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि पर राजद्रोह से लेकर, हिंसा में साज़िश रचने और खालिस्तानियों से संबंध बताने के आरोप लगाए गए थे उसमें 8 महीने बाद भी चार्जशीट क्यों नहीं? बिना सबूत ही लगाए थे आरोप?

पुलिस ने दिशा रवि को उस टूलकिट का हिस्सा बताया है जिसके बारे में आरोप लगाया गया था कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा पूर्व नियोजित एक साज़िश थी और जिसका मक़सद भारत की संप्रभुता और सुरक्षा पर हमला करना था। उन पर राजद्रोह का भी मुक़दमा किया गया था।