loader

दिल्ली हाईकोर्ट ने यूपीएससी कोचिंग सेंटर में मौतों की जांच सीबीआई को सौंपी

यूपीएससी कोचिंग सेंटर में हुई मौतों की जाँच सीबीआई करेगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को इस मामले को दिल्ली पुलिस से सीबीआई को सौंप दिया। यूपीएससी उम्मीदवारों की मौतों पर दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी और दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए अदालत ने कहा, 'यह समझ में नहीं आ रहा है कि यूपीएससी के तीन उम्मीदवार कैसे डूब गए; यह एक आम बात हो गई है और एमसीडी के अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है।' 

हाईकोर्ट ने एमसीडी अधिकारियों से पूछा कि उन्होंने राजेंद्र नगर में ख़राब हो रहे स्टॉर्मवॉटर ड्रेन के बारे में कमिश्नर को क्यों नहीं बताया। अदालत ने अधिकारियों पर तंज भी किया और कहा, 'शुक्र है कि आपने बेसमेंट में घुसने वाले बारिश के पानी का चालान नहीं किया, जिस तरह से आपने एसयूवी ड्राइवर को वहाँ कार चलाने के लिए गिरफ्तार किया।'

ताज़ा ख़बरें

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की खंडपीठ ने यह निर्देश दिया क्योंकि 'घटना गंभीर है और लोक सेवक भ्रष्टाचार में शामिल हो सकते हैं'।

हाईकोर्ट का यह फ़ैसला राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 3 उम्मीदवारों की मौत की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर आया है। इस सप्ताह की शुरुआत में अदालत ने दिल्ली सरकार की 'मुफ्तखोरी' नीतियों की आलोचना की थी और कहा था कि 'मुफ्तखोरी संस्कृति' के कारण सरकार के पास शहर की बढ़ती आबादी के मद्देनजर बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से शहर की जल निकासी प्रणाली को बेहतर करने के लिए पैसे नहीं हैं।

इलाके से गुजर रहे एक एसयूवी चालक की गिरफ्तारी पर कटाक्ष करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि बेसमेंट में डूबकर मारे गए तीन सिविल सेवा उम्मीदवारों की मौत के लिए नाले में बह रहे बारिश के पानी का चालान नहीं काटना बहुत राहत की बात है।

कोर्ट ने संकेत दिया कि इस मामले में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो सकते हैं। इसने कहा, 'घटना की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि जांच के बारे में जनता को कोई संदेह न रहे, यह न्यायालय जांच को सीबीआई को सौंपता है।'

अदालत ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग यानी सीवीसी को सीबीआई जांच की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि यह जांच समयबद्ध तरीके से पूरी हो।

अदालत ने एमसीडी आयुक्त को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि क्षेत्र में नालियाँ चालू रहें और यदि उनकी क्षमता बढ़ानी है तो इसे जल्द से जल्द व्यवस्थित तरीके से किया जाना चाहिए। इसने कहा कि क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाना चाहिए।

अदालत ने आगे टिप्पणी की कि दिल्ली में नालियों जैसे भौतिक बुनियादी ढाँचे को लगभग 75 साल पहले बनाया गया था। इसने कहा कि शहर का भौतिक, वित्तीय और प्रशासनिक बुनियादी ढांचा सभी पुराने हैं और 3 करोड़ से अधिक की विशाल आबादी के अनुपात में नहीं हैं।

देश से और ख़बरें

कोर्ट की ख़बरों को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने कहा, 'विभिन्न सब्सिडी योजनाओं के कारण दिल्ली में पलायन बढ़ रहा है और इसकी आबादी भी बढ़ रही है। एमसीडी जैसी नागरिक एजेंसियों की वित्तीय स्थिति स्वस्थ नहीं है। यह अदालत यह निष्कर्ष निकालने में गलत नहीं होगी कि दिल्ली में नागरिक एजेंसियों के पास प्रमुख बुनियादी ढांचे को पूरा करने के लिए कोई धन नहीं है।'

पीआईएल में राष्ट्रीय राजधानी के प्रत्येक जिले में एक जिला स्तरीय समिति के गठन की मांग की गई है ताकि संबंधित जिलों में अवैध वाणिज्यिक निर्माण की जांच और पता लगाया जा सके।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें