यूपीएससी कोचिंग सेंटर में हुई मौतों की जाँच सीबीआई करेगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को इस मामले को दिल्ली पुलिस से सीबीआई को सौंप दिया। यूपीएससी उम्मीदवारों की मौतों पर दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी और दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए अदालत ने कहा, 'यह समझ में नहीं आ रहा है कि यूपीएससी के तीन उम्मीदवार कैसे डूब गए; यह एक आम बात हो गई है और एमसीडी के अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है।'