यूपीएससी कोचिंग सेंटर में हुई मौतों की जाँच सीबीआई करेगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को इस मामले को दिल्ली पुलिस से सीबीआई को सौंप दिया। यूपीएससी उम्मीदवारों की मौतों पर दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी और दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए अदालत ने कहा, 'यह समझ में नहीं आ रहा है कि यूपीएससी के तीन उम्मीदवार कैसे डूब गए; यह एक आम बात हो गई है और एमसीडी के अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है।'
दिल्ली हाईकोर्ट ने यूपीएससी कोचिंग सेंटर में मौतों की जांच सीबीआई को सौंपी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पिछले सप्ताह ओल्ड राजिंदर नगर में राव आईएएस स्टडी सर्कल में तीन छात्रों की मौत हो गई थी। जानिए, आख़िर हाईकोर्ट ने किस आधार पर केस सीबीआई को ट्रांसफर किया।

हाईकोर्ट ने एमसीडी अधिकारियों से पूछा कि उन्होंने राजेंद्र नगर में ख़राब हो रहे स्टॉर्मवॉटर ड्रेन के बारे में कमिश्नर को क्यों नहीं बताया। अदालत ने अधिकारियों पर तंज भी किया और कहा, 'शुक्र है कि आपने बेसमेंट में घुसने वाले बारिश के पानी का चालान नहीं किया, जिस तरह से आपने एसयूवी ड्राइवर को वहाँ कार चलाने के लिए गिरफ्तार किया।'