देश में तीन तलाक़ क़ानून लागू होने के पहले तक मुस्लिम समाज में पति द्वारा पत्नी को ‘तलाक, तलाक-तलाक’ कहने के क़िस्से आम रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में महिला द्वारा अपने पति को फोन पर तलाक देने का मामला सामने आया है। मामला थोड़ा सा पुराना है, लेकिन महिला के पति और पिता द्वारा विगत दिवस पुलिस का दरवाजा खटखटाये जाने से फाइल रि-ओपन हो गई है। महिला ने साफ़ कर दिया है कि वह नये पति के साथ बहुत खुश है।