शीर्ष महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने तलब किया है। एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न करने और डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले में आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद बृजभूषण सिंह को समन जारी किया। उन्हें 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के सहायक सचिव विनोद तोमर को भी समन जारी किया है।