राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान से करने के विवाद में शायर व गीतकार जावेद अख़्तर की सफाई देने के बावजूद मामला थमा नहीं है।
संघ-तालिबान मुद्दे पर जावेद अख़्तर के ख़िलाफ़ अवमानना मामला, अदालत का नोटिस
- देश
- |
- 28 Sep, 2021
मुंबई की एक अदालत ने गीतकार जावेद अख़्तर को नोटिस जारी कर कहा है कि उनके ख़िलाफ़ अवमानना याचिका पर सुनवाई 12 नवंबर को होगी और वे उस दिन अदालत में मौजूद रहें।

आरएसएस के कार्यकर्ता विवेक चंपानेरकर ने मुंबई की एक अदालत में जावेद अख़्तर के ख़िलाफ मानहानि का मुक़दमा दायर कर दिया है। अदालत ने गीतकार को नोटिस देकर कहा है कि 12 नवंबर को सुनवाई होगी और वे इस मौके पर अदालत में मौजूद रहें।
जावेद अख़्तर ने एक टेलीविज़न चैनल से बात करते हुए कहा था, "तालिबान इसलामी देश चाहता है। ये लोग भी एक हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं।"