कठुआ रेप और हत्या की पीड़िता को न्याय दिलाने की पैरवी करने वाली वकील दीपिका सिंह राजावत के एक ट्वीट को लेकर उनके घर के बाहर भीड़ क्यों इकट्ठी हो गई? क्यों दीपिका असुरक्षित महसूस करने लगीं और उन्हें डर लगने लगा कि कहीं उनके घर को नुक़सान न पहुँचा दिया जाए? क्या उनका ट्वीट इतना ज़्यादा आपत्तिजनक था या फिर इसके पीछे वे लोग हैं जो उनकी तार्किकता या उनके विचारों से सहमत नहीं हैं और ज़रूरत से ज़्यादा आक्रामक हैं?
रेप से जुड़े दीपिका राजावत के ट्वीट पर घर की घेराबंदी-धमकी क्यों?
- देश
- |
- 21 Oct, 2020
वकील दीपिका सिंह राजावत के एक ट्वीट को लेकर उनके घर के बाहर भीड़ क्यों इकट्ठी हो गई? क्यों दीपिका असुरक्षित महसूस करने लगीं और उन्हें डर लगने लगा कि कहीं उनके घर को नुक़सान ने पहुँच जाए?

सबसे पहले उनके ट्वीट को पढ़ें। उन्होंने एक कार्टून को ट्वीट किया है और उसमें उन्होंने सिर्फ़ एक शब्द लिखा है- 'विडम्बना'। उस कार्टून को लोकेश पूजा उके नाम के कार्टूनिस्ट ने बनाया है। उस कार्टून का लब्बोलुआब यह है कि नवरात्र में महिला की तो पूजा करते हैं और बाक़ी दिन बलात्कार जैसी घटना करते हैं। इस कार्टून में दो तसवीरें हैं। एक में लिखा है 'अन्य दिन' और इसमें दो टाँगें दिख रही हैं और एक पुरुष उन टाँगों को दबोचे हुए है। दूसरी तसवीर है जिसमें 'नवरात्र' लिखा है और उसमें माँ दुर्गा के आकार की एक महिला की आकृति है और एक पुरुष (पहली तसवीर वाला पुरुष) उनकी चरणों में है और नारियल और दीप से पूजा करता हुआ दिखता है।