यूपी के बड़े नेताओं में शुमार ओमप्रकाश राजभर पर मंगलवार को गाजीपुर में जानलेवा हमला किया गया। वो एक ब्रह्मभोज में हिस्सा लेने गए थे। वहीं पर उन पर हमला किया गया। उनके सुरक्षाकर्मियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें सुरक्षा घेरे में लेकर बाहर निकाला।
यूपी में ब्रह्म भोज के दौरान ओम प्रकाश राजभर पर हमला
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
गाजीपुर में मंगलवार को एक ब्रह्मभोज के दौरान सुहेलदेव पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं और जहूराबाद से विधायक हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा है कि इस हमले में ऊंची जाति के दबंग लोगों का हाथ है और उन्होंने ही हमला किया है। ओमप्रकाश राजभर पर यह दूसरा हमला है। पहले वाले मामले की एफआईआर दर्ज है लेकिन किसी आरोपी को नहीं पकड़ा गया है। मंगलवार की घटना की जानकारी भी पुलिस को दी गई है।