महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे से कहा है कि ‘सत्ता आती है और चली जाती है। ताक़त की तांबे की थाली कोई भी लेकर नहीं आया है। आप भी नहीं लाए हैं।’ राज ठाकरे की चिट्ठी से महाराष्ट्र का माहौल गरमा गया है।