राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि धर्मांतरण और देश के सीमावर्ती इलाकों में हो रही घुसपैठ से आबादी का असंतुलन बढ़ रहा है। होसबाले ने सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने की मांग की है। उन्होंने यह बात प्रयागराज में आरएसएस की 4 दिन तक चली एक अहम बैठक के बाद पत्रकारों से कही। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए।
धर्मांतरण, घुसपैठ से हो रहा आबादी का असंतुलन: आरएसएस
- देश
- |
- 20 Oct, 2022
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बाद दत्तात्रेय होसबाले ने भी जनसंख्या नीति का मुद्दा उठाया है। जानिए, संघ के महासचिव ने और क्या कहा है।

जनसंख्या नीति की वकालत
होसबाले ने कहा कि संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में, देश में जारी धर्मांतरण के बारे में चिंता व्यक्त की गई और जनसंख्या नीति तैयार करने और इसे सभी पर एक समान ढंग से लागू करने का आह्वान किया गया।
होसबाले ने कहा कि धर्मांतरण के जो लिए जो वर्तमान में कानून है उनको सख्ती से लागू किए जाने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि संघ का यह मानना है कि धर्मांतरण कर चुके लोगों को आरक्षण का फायदा नहीं मिलना चाहिए।