सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल से कहा कि वो शांतिपूर्वक अपना प्रदर्शन कर सकते हैं। दल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। अदालत ने दल्लेवाल से रहा कि वे प्रदर्शनकारी किसानों को राजमार्गों को बाधित न करने और असुविधा पैदा न करने के लिए मनाएं। 

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने दल्लेवाल की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निपटारा कर दिया, जिन्हें 26 नवंबर को पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी विरोध स्थल से हटा दिया गया था। बेंच ने कहा, ''हमने देखा है कि उन्हें रिहा कर दिया गया है और उन्होंने एक साथी प्रदर्शनकारी को शनिवार को अपना आमरण अनशन खत्म करने के लिए भी मना लिया गया है।'' उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दे को अदालत ने नोट कर लिया है और उस पर विचार किया जा रहा है।