हाथरस की घटना के विरोध में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद पीड़िता के परिवार के साथ मंगलवार रात को सफदरजंग हॉस्पिटल में डटे रहे। उनके अलावा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी वहां मौजूद रहे और हालात तनावपूर्ण बने रहे। क्योंकि बड़ी संख्या में पुलिस बल भी वहां मौजूद रहा। कांग्रेस अनूसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर प्रदीप नरवाल ने ट्वीट कर कहा था कि उनके ऊपर कभी भी लाठीचार्ज हो सकता है।