तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के निकटतम सहयोगी और उनके दूसरे कर्मचारी भी पेगासस के निशाने पर थे।
पेगासस के ज़रिए कौन करवा रहा था दलाई लामा के सहयोगियों की जासूसी?
- देश
- |
- 23 Jul, 2021
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के निकटतम सहयोगी और उनके दूसरे कर्मचारी भी पेगासस के निशाने पर थे।

उन पर साल 2017 से ही नज़र रखी जा रही थी और उनकी तमाम गतिविधियों की निगरानी की जा रही थी।
पेगासस प्रोजेक्ट से इसका खुलासा हुआ है। पत्रकारिता से जुड़े फ्रांस के ग़ैरसरकारी संगठन फोरबिडेन स्टोरीज ने इज़रायली कंपनी एनएसओ के बनाए स्पाइवेअर पेगासस के डेटा बैंक को हासिल किया। इसमें 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों के फ़ोन नंबर थे जिन्हें निशाना बनाया जा सकता था।
फोरबिडेन स्टोरीज ने 17 मीडिया संगठनों के 80 पत्रकारों की मदद से इसका पता लगाया और उसमें कुछ की फोरेंसिक जाँच की है।
'द वायर' के अनुसार, दलाई लामा के निकटतम सहयोगी और दूसरे कर्मचारी पेगासस के निशाने पर थे।