देश में सोमवार को 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से ज़्यादा नये पॉजिटिव केस आए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 3 लाख 57 हज़ार 229 मामले आए और इस दौरान 3449 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में अब तक कुल संक्रमित होने वालों की संख्या 2 करोड़ 2 लाख 82 हज़ार 833 हो चुकी है। भारत में अब तक 2 लाख 22 हज़ार 408 लोगों की मौत हो चुकी है।