देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के 2 लाख से ज़्यादा केस आए हैं। बुधवार को 24 घंटे में 2 लाख 739 संक्रमण के मामले आने के साथ ही मरने वालों की संख्या भी 1038 हो गई है। इससे पहले मंगलवार को 1 लाख 84 हज़ार संक्रमण के मामले आए थे। यानी एक दिन में पिछले दिन के मुक़ाबले क़रीब 16 हज़ार और मामले बढ़ गए हैं।