ऐसे समय में जब न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि इजराइल से भारत के रक्षा सौदे में पेगासस भी शामिल था, अब भारत में भी ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि निशाना बनाए गए मोबाइल फ़ोन में पेगासस के डिजिटल ट्रेल यानी चिह्न मिले हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पेगासस मामले की जाँच के लिए बनाए गए सुप्रीम कोर्ट पैनल को विशेषज्ञों ने ही यह बताया है।