विपक्षी गठबंधन इंडिया ने कुछ टीवी एंकरों के कार्यक्रम में प्रवक्ता नहीं भेजने के फ़ैसले को असहयोग आंदोलन क़रार दिया है। कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कहा कि उन्होंने न तो किसी भी एंकर या टीवी चैन पर प्रतिबंध लगाया है और न ही किसी का बहिष्कार किया है। उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन ने बस किसी के अपराध में भागीदार बनने से इनकार किया है।
एंकरों पर न प्रतिबंध न उनका बहिष्कार... यह असहयोग आंदोलन है: पवन खेड़ा
- देश
- |
- 16 Sep, 2023
कुछ टीवी एंकरों के कार्यक्रम में विपक्षी गठबंधन इंडिया के प्रवक्ताओं को नहीं भेजे जाने के फ़ैसले का जानिए कांग्रेस नेता ने कैसे बचाव किया।

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कथित नफ़रत वाली ख़बरों में भाग न लेने के विपक्ष के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के फ़ैसले का बचाव करते हुए कहा कि वह असहयोग आंदोलन चला रहा है।