केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (डीए) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के फ़ैसले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राहुल ने डीए पर रोक लगाने को असंवेदनशील तथा अमानवीय फ़ैसला बताया है।
महंगाई भत्ता काटना मोदी सरकार का अमानवीय फ़ैसला: राहुल गांधी
- देश
- |
- 24 Apr, 2020
केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (डीए) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के फ़ैसले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘लाखों करोड़ की बुलेट ट्रेन परियोजना और केंद्रीय विस्टा सौंदर्यीकरण परियोजना को निलंबित करने के बजाय कोरोना से जूझ कर जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता (डीए) काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय है।’