भारत में करंसी नोट पर कुछ भी लिख देना आम है। लेकिन भारतीय रुपये को इस तरह गंदा किया जाना गलत है। इसे लेकर फैली तमाम अफवाहों पर भारत सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया है। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि बैंक नोट पर कुछ लिखने का मतलब यह नहीं है कि यह अब वैध मुद्रा (Legal Tender) नहीं है।
करंसी नोट पर कुछ न लिखें, लेकिन ऐसे नोट लीगल टेंडर हैंः केंद्र
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
देश में प्रचलित नोटों (करंसी) पर अगर कुछ लिखा है तो इस वजह से वो नोट अमान्य मुद्रा नहीं हो जाती। सरकार ने स्पष्ट किया है कि वो इसके बावजूद मान्य मुद्रा रहेगी लेकिन बेहतर है कि नोट पर कुछ नहीं लिखा जाए। दरअसल, एक अफवाह फैलने पर सरकार को यह स्पष्टीकरण जारी करना पड़ाः पूरी जानकारीः
