पीटीआई के मुताबिक इंफाल घाटी में भीड़ ने गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के खाली पड़े पैतृक आवास पर हमले की कोशिश की। हालांकि शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन अब उसका कोई मतलब नहीं रह गया है। कर्फ्यू तोड़ने और हमले की कोशिश उस दिन हुई है जब गुरुवार दिन में सीएम ने शांति बहाल होने का फर्जी दावा किया था। जुलाई में लापता हुए दो छात्रों की हत्या की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मणिपुर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। दोनों छात्र मैतेई समुदाय के थे।