पीटीआई के मुताबिक इंफाल घाटी में भीड़ ने गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के खाली पड़े पैतृक आवास पर हमले की कोशिश की। हालांकि शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन अब उसका कोई मतलब नहीं रह गया है। कर्फ्यू तोड़ने और हमले की कोशिश उस दिन हुई है जब गुरुवार दिन में सीएम ने शांति बहाल होने का फर्जी दावा किया था। जुलाई में लापता हुए दो छात्रों की हत्या की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मणिपुर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। दोनों छात्र मैतेई समुदाय के थे।
मणिपुर में कर्फ्यू की धज्जियां उड़ीं, मुख्यमंत्री के पैतृक घर पर हमले की कोशिश
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मणिपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। इंफाल में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक घर पर भीड़ ने गुरुवार को हमले की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने भीड़ को 100 मीटर की दूरी पर रोक लिया। इंफाल और बाकी जिलों में कर्फ्यू को अब कोई नहीं मान रहा है।
