राजस्थान के करौली में रविवार को भी कर्फ्यू लगा रहा। करौली में हिंदू नववर्ष का जश्न मनाने के लिए निकाली गई मोटरसाइकिल रैली में पथराव के बाद सांप्रदायिक झड़पें हुईं, जिसमें लगभग 35 लोग घायल हो गए। एडीजी कानून व्यवस्था हवा सिंह घूमरिया ने कहा कि शनिवार को हुई हिंसा के सिलसिले में 36 लोगों को हिरासत में लिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।



पुलिस के मुताबिक नव संवत्सर के मौके पर शनिवार शाम को एक बाइक रैली मुस्लिम बहुल इलाके से निकाली गई। उसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। दूसरी तरफ से भी पथराव हुआ। इसके बाद हिंसा बढ़ गई और कुछ दुकानें और बाइकों को फूंक दिया गया। कई अन्य वाहन और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं।