पाकिस्तान और बांग्लादेश हिंदुस्तान से ही टूटकर बने हैं। इस पूरे खित्ते में हिंदु बनाम मुसलमान की लड़ाई कम से कम सोशल मीडिया पर तो जोरों पर है। पाकिस्तान बनते वक़्त वहां जो हिंदू आबादी थी और आज जो हिंदू आबादी है और इसी पैमाने पर बांग्लादेश के मामले में भी, भारत सरकार और हिंदू नेता सवाल उठाते हैं। वहां के धार्मिक अल्पसंख्यकों पर जुल्म होने की बात कहकर वे सीएए और एनआरसी की हिमायत करते हैं।