अरुणाचल प्रदेश से चीनी सेना द्वारा कथित तौर पर अगवा किए गए भारतीय किशोर को उसके परिवार के साथ फिर से मिला दिया गया है।


जिला उपायुक्त शाश्वत सौरभ ने बताया कि भारतीय सेना ने सोमवार शाम अपर सियांग जिले के तूतिंग में आयोजित एक समारोह में मिराम तौरोन को उसके माता-पिता से मिला दिया। घर लौटने पर स्थानीय प्रशासन और पंचायत नेताओं ने मिराम जोरदार स्वागत किया।