मुख्तार अंसारी की उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद बांदा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने इसकी न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने अतिरिक्त सीजेएम को अंसारी की मौत की जांच करने और एक महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा। अदालत का यह फ़ैसला तब आया है जब अंसारी के परिजनों ने मौत को लेकर सवाल उठाए हैं।
कोर्ट ने दिए मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश
- देश
- |
- 29 Mar, 2024
जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाए जाने के बाद अब अदालत ने इसकी जाँच को लेकर आदेश दिया है। जानिए, इसने आदेश में क्या कहा।

इससे पहले दिन में उनके बेटे उमर अंसारी ने आरोप लगाया था कि उनके पिता को जेल में 'धीमा जहर' दिया गया। उमर अंसारी ने संवाददाताओं से कहा, 'मेरे पिता ने हमें बताया था कि उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि अब पूरा देश इसके बारे में जानता है।