मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु और केंद्र सरकार को ममल्लापुरम में मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट से ग्रीन्स जूलॉजिकल, रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर, गुजरात में एक हजार मगरमच्छों को ले जाने की अनुमति दे दी है। ग्रीन्स जूलॉजिकल, रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर गुजरात के जाम नगर में है और इसे रिलायंस ज़ू (चिड़ियाघर) भी कहा जाता है।