कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी यानी आज से शुरू हो गया है। देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड को देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुँचाया भी जा चुका है। टीकाकरण शुरू होने से पहले सरकार ने भी इसमें जुटे स्टाफ़ के लिए निर्देश जारी किए हैं। जानिए, किनको टीका लगाया जा सकता है और टीकाकरण में कब-क्या किया जाएगा-