भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 15 लाख से ज़्यादा हो गए हैं। मंगलवार सुबह ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने आँकड़े जारी कर कहा था कि भारत में 24 घंटों में 47,704 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,83,157 हो गई। लेकिन दिन में संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद यह संख्या 15 लाख के पार हो गई। आज दिन भर के आँकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय बुधवार सुबह जारी करेगा।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख से ज़्यादा हुई
- देश
- |
- 28 Jul, 2020
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 15 लाख से ज़्यादा हो गए हैं। जून महीने के आख़िर में संक्रमण के मामले क़रीब 5 लाख 85 हज़ार थे, लेकिन 28 दिन में ही यह संख्या क़रीब 10 लाख बढ़ गई है।

इस महीने भारत में संक्रमण के मामले काफ़ी तेज़ी से बढ़े हैं। जून महीने के आख़िर में संक्रमण के मामले क़रीब 5 लाख 85 हज़ार थे, लेकिन 28 दिन में ही यह संख्या क़रीब 10 लाख बढ़ गई है। फ़िलहाल हर रोज़ संक्रमण के मामले भारत में क़रीब 50 हज़ार आ रहे हैं।