लॉकडाउन को बढ़ाये जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चार घंटे तक 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के दौरान प्रधानमंत्री और कुछ मुख्यमंत्रियों ने मास्क पहना हुआ था। इस दौरान केंद्र व राज्यों ने लॉकडाउन को 2 हफ़्ते और बढ़ाये जाने पर सहमति जताई। लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है।
कोरोना: 2 हफ़्ते के लिये लॉकडाउन का आगे बढ़ना तय, केंद्र व राज्य सहमत
- देश
- |
- 11 Apr, 2020
लॉकडाउन को बढ़ाये जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चार घंटे तक 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बातचीत की।

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने संकेतों में कहा कि जान और जहान दोनों अहम है। उनका साफ इशारा लोगों के जीवन और गिरती अर्थव्यवस्था को बचाने की ओर था। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ख़त्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ाकर एकदम सही फ़ैसला लिया है। अगर अब लॉकडाउन को रोका जाता है तो जो हमारी स्थिति बेहतर हुई है, वह सब हम गंवा देंगे। इसलिये लॉकडाउन को बढ़ाना ज़रूरी है।’ इस दौरान मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार से राहत पैकेज देने का भी अनुरोध किया।