पिछले 13 दिनों से हर रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे ज़्यादा भारत में आ रहे हैं। पिछली बार 7 अगस्त को भारत से ज़्यादा मामले अमेरिका में आए थे। उस तारीख़ को भारत में क़रीब 61 हज़ार नये मामले आए थे जबकि वर्ल्ड मीटर इन्फ़ो के अनुसार उस दिन अमेरिका में क़रीब 63 हज़ार नये मामले आए थे। ब्राज़ील में उस दिन संक्रमण के मामले काफ़ी कम 49 हज़ार ही थे।
13 दिनों से हर रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे ज़्यादा भारत में
- देश
- |
- 21 Aug, 2020
पिछले 13 दिनों से हर रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे ज़्यादा भारत में आ रहे हैं। अमेरिका से भी ज़्यादा। पिछली बार 7 अगस्त को भारत से ज़्यादा मामले अमेरिका में आए थे।

देश में इसी हफ़्ते जब हर रोज़ कोरोना संक्रमण के 60 हज़ार से ज़्यादा मामले आ रहे थे और फिर दो दिनों के लिए यह संख्या घटकर क़रीब 58 हज़ार और 54 हज़ार आ गई तो कुछ लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि वायरस का संक्रमण अब कम होना शुरू हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं था। उसके बाद से लगातार तीन दिन तक संक्रमण के मामले ज़्यादा आए हैं। 19 अगस्त को तो एक दिन में रिकॉर्ड 69 हज़ार से भी ज़्यादा मामले आए। इससे एक दिन पहले यानी 18 अगस्त को क़रीब 65 हज़ार नये मामले आए थे। 20 अगस्त के आँकड़े आज सुबह जारी किए गए हैं और यह संख्या 68 हज़ार 898 आई है।