पिछले 13 दिनों से हर रोज़ कोरोना संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे ज़्यादा भारत में आ रहे हैं। पिछली बार 7 अगस्त को भारत से ज़्यादा मामले अमेरिका में आए थे। उस तारीख़ को भारत में क़रीब 61 हज़ार नये मामले आए थे जबकि वर्ल्ड मीटर इन्फ़ो के अनुसार उस दिन अमेरिका में क़रीब 63 हज़ार नये मामले आए थे। ब्राज़ील में उस दिन संक्रमण के मामले काफ़ी कम 49 हज़ार ही थे।