दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस से 96,09,829 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4,89,312 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 17,296 नए मामले सामने आए हैं और 407 लोगों की मौत हुई है।
भारत में अब तक कुल 4,90,401 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 15,301 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों में से 1,89,463 एक्टिव केस हैं और 2,85,637 लोग ठीक हो चुके हैं।
भारत में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 13,940 मरीज ठीक भी हुए हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 58.24% हो गया है।
सरकार ने कहा है कि देश में अब 1007 लैब में कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है।
आईसीएमआर ने कहा है कि अब तक देश में कुल 77,76,228 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। गुरुवार को 2,15,446 लाख से ज़्यादा सैंपल की जांच हुई है।
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 1,47,741 मामले सामने आए हैं जबकि दिल्ली में 73,780, तमिलनाडु में 70,977 और गुजरात में 29,520 मामले सामने आए हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1,24,410 जबकि ब्राज़ील में 54,971 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब तक 43,314 और इटली में 34,678 हो चुकी है।
फ़्रांस में अब तक 29,755 और स्पेन में 28,330 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है।
अपनी राय बतायें