देश में कोरोना वायरस के दो नये मरीजों की पुष्टि के बाद अब लोगों की चिंताएँ बढ़ गई हैं और सरकार की भी। स्वास्थ्य मंत्रालय एडवाजरी जारी कर रहा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नसीहत दे रहे हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वायरस से घबराने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत है और ख़ुद भी सावधानियाँ बरतनी चाहिए। प्रधानमंत्री का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब देश में कोरोना वायरस के फैलने का ख़तरा है। नोएडा के एक स्कूल के कई बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया है। बढ़ते ख़तरे के बीच ही कांग्रेस नेता राहुल ने भी कहा है कि इस बड़े संकट से निपटने के लिए तैयारी होनी चाहिए।
कोरोना वायरस का ख़तरा भारत में कितना ज़्यादा, क्या घबराने की ज़रूरत नहीं?
- देश
- |
- 3 Mar, 2020
देश में कोरोना वायरस के दो नये मरीजों की पुष्टि के बाद अब लोगों की चिंताएँ बढ़ गई हैं और सरकार की भी। स्वास्थ्य मंत्रालय एडवाजरी जारी कर रहा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नसीहत दे रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या छह हो गई है। जयपुर में घूमने आए इटली के पर्यटक में इस वायरस की पुष्टि हुई है। इससे पहले सोमवार को दो पॉजिटिव केस आने के बाद भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर पाँच हो गई थी। ये जो दो नए पॉजिटिव केस हैं उनमें से एक दिल्ली का है और दूसरा हैदराबाद का। नये मामलों के आने के बाद लोगों में चिंताएँ ज़्यादा बढ़ गई हैं। अब ऐसे लोगों को ढूंढा जा रहा है जो उन पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए थे।