कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश कितना तैयार है, इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संसद को जानकारी दी। दिल्ली हिंसा को लेकर दोनों सदनों के बार-बार स्थगित होने के बीच ही स्वास्थ्य मंत्री ने पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा में बताया कि कोरोना वायरस कितना बड़ा संकट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, वह ख़ुद और मंत्री समूह लगातार निगरानी में जुटे हैं। देश में गुरुवार को एक और पॉजिटिव मामला आया है। अब तक कोरोना वायरस के 29 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 3 ठीक हो चुके हैं और अन्य का इलाज चल रहा है। एक दिन पहले तक यह संख्या 28 थी जिसमें 16 इटली के पर्यटक शामिल हैं।
कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारी कैसी? संसद में सरकार का जवाब
- देश
- |
- 5 Mar, 2020
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश कितना तैयार है, इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संसद को जानकारी दी। अब तक कोरोना वायरस के 29 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
