ऐसे समय जब देश में रोज़ाना कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, सरकार ने इसके रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना टीका देने का फ़ैसला किया है।
18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मिलेगा कोरोना टीका
- देश
- |
- 19 Apr, 2021
ऐसे समय जब देश में रोज़ाना कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, सरकार ने इसके रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना टीका देने का फ़ैसला किया है।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया। सरकार टीकाकरण का तीसरा दौर 1 मई से देश भर में शुरू कर रही है। इसमें 18 साल से ऊपर की उम्र के युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। अब तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को ही टीका लगाया दिया रहा था।
बता दें कि इसके पहले दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने 18 साल से अधिक की उम्र के लोगों को टीका देने की माँग की थी। यही माँग कुछ राजनीतिक दलों ने भी की थी।