शहरों में तबाही मचाने के बाद जानलेवा कोरोना वायरस अब गांवों की ओर बढ़ चुका है। क्या उत्तर प्रदेश, बिहार और क्या पंजाब, हरियाणा से लेकर झारखंड, उत्तराखंड। इन राज्यों से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर सक्रिय इन राज्यों के लोग राज्य सरकारों को चेता रहे हैं कि गांवों में खांसी-बुखार से लोग बुरी तरह परेशान हैं और बेहतर इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। लेकिन शहरों के हालात संभालने में फेल राज्य सरकारों तक इनकी आवाज़ शायद नहीं पहुंच रही है।