क्या आप इस पर यक़ीन करेंगे कि भारत में कोरोना काल में जब करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई, खुद सरकार ने माना कि सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर शून्य से 10 प्रतिशत नीचे चली गई, देश के चुनिंदा अरबपतियों की संपत्ति में 35 प्रतिशत की बढोतरी हुई और उनकी कुल जायदाद बढ़ कर 423 अरब डॉलर हो गई?