कोरोना के मामलों में बेतहाशा उछाल जारी है और बीते 24 घंटों में संक्रमण के नए मामलों का जो आंकड़ा सामने आया है, वह डराने वाला है। नए मामलों का यह आंकड़ा 53,476 है और इस दौरान 251 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा बीते 5 महीनों में सबसे ज़्यादा है। इस दौरान 26,490 लोगों ने इस महामारी को मात दी है।
कोरोना: 24 घंटों में कोरोना के 53,476 मामले, बीते 5 महीने में सबसे ज़्यादा
- देश
- |
- 26 Mar, 2021
कोरोना के मामलों में बेतहाशा उछाल जारी है और बीते 24 घंटों में संक्रमण के नए मामलों का जो आंकड़ा सामने आया है, वह डराने वाला है।

देश में अब तक 1,17,87,508 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 1,60,730 लोगों की मौत हो चुकी है। देश भर में एक्टिव मामलों की संख्या 3,92,290 है।
चिंता इस बात से भी बढ़ रही है कि कोरोना के कई नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि 18 राज्यों में एक नए डबल म्यूटैंट वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।