कोरोना महामारी एक बार फिर लोगों को डरा रही है। बीते साल कई महीनों तक लगा लॉकडाउन और उसके बाद के वो बेहद ख़राब दिन वापस आने के संकेत मिल रहे हैं। कुछ ही दिनों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है और बीते 24 घंटों में 47,009 नए मामले सामने आए हैं।
इन मामलों में बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र का है, जहां से 30,535 मामले सामने आए हैं। देश भर में बीते 24 घंटों में 213 लोगों की मौत हुई है, जो 8 जनवरी के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है।
इन मौतों में अकेले महाराष्ट्र में 99 लोगों की मौत हुई है, जबकि पंजाब में 44, केरल में 13, छत्तीसगढ़ में 10 और तमिलनाडु में 9 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से लगातार 25 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में देश भर के कोरोना के कुल एक्टिव मामलों के 83 फ़ीसदी मामले हैं। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 11,645,719 नए मामले सामने आए हैं और 160,003 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालात चिंताजनक इसलिए हैं क्योंकि बीते हफ़्ते में भारत में कोरोना संक्रमण के 2.6 लाख मामले सामने आ चुके हैं।
मुंबई में बीते 24 घंटों में 3,775 नए मामले सामने आए और यह दिसंबर, 2019 के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में दूसरी लहर?
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की आशंका जताई गई है। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 823 नए मामले सामने आए। इसके अलावा तमिलनाडु में 1289 मामले दर्ज किए गए हैं। पंजाब में कोरोना संक्रमण के नए मामले लोगों को डरा रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां 2,669 मामले आए और यह 19 सितंबर, 2020 के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है और पंजाब के अब तक के सबसे बड़े आंकड़े 2,896 के क़रीब है। इसके अलावा गुजरात में 1,580, मध्य प्रदेश में 1,322, केरल में 1,875, कर्नाटक में 1,715, छत्तीसगढ़ में 1,000, उत्तर प्रदेश में 496, राजस्थान में 476 मामले दर्ज किए गए हैं।
जिन राज्यों में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़े हैं, वहां की राज्य सरकारों ने लोगों को कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करने का आदेश दिया है। इसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना, हाथों को बार-बार धोना और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शामिल है। इसके अलावा एहतियाती क़दम उठाते हुए भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। महाराष्ट्र में 31 मार्च तक सभी दफ़्तरों में 50 फ़ीसदी लोगों को ही आने को कहा गया है।
इसके अलावा राजस्थान की सरकार ने 8 राज्यों में नाइट कर्फ़्यू लगाने का एलान किया है और जिन लोगों के पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी, 25 मार्च से उन्हें राज्य में नहीं आने दिया जाएगा। इनमें अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ शामिल हैं।
अपनी राय बतायें