कोरोना के इन्फेक्शन को रोकने के लिए शनिवार को दिल्ली और मुंबई के हवाईअड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का कोरोना वायरस परीक्षण शुरू हो गया। दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल भी कोरोना से लड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं।
कोरोना BF 7: हवाईअड्डों पर जांच शुरू, अस्पताल भी तैयार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कोरोना के नए वायरस बीएफ 7 के मद्देनजर दिल्ली और मुंबई के एयरपोर्टों पर आज 24 दिसंबर से दो फीसदी यात्रियों की रैंडम चेकिंग शुरू हो गई है। अस्पतालों ने कहा है कि वे दो लहर से काफी कुछ सीख चुके हैं और सामना करने को तैयार है। हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि भारत में चीन जैसी स्थिति किसी भी हालत में नहीं आने वाली है।
