कांग्रेस में नेतृत्व संकट को लेकर 23 वरिष्ठ नेताओं की चिट्ठी के बाद अब रिपोर्ट है कि सोनिया गाँधी ने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही है। हालाँकि, इसकी आधिकारिक घोषणा न तो कांग्रेस और न ही सोनिया गाँधी की ओर से की गई है। मीडिया रिपोर्टों में सोनिया गाँधी के क़रीबी सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सोनिया गाँधी का यह फ़ैसला सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले आया है। अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में बढ़ते जा रहे आंतरिक संकट के बीच सोनिया गाँधी का यह फ़ैसला चौंकाने वाला है।