loader

चिट्ठी विवाद के बाद सोनिया बोलीं- कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ेंगी: रिपोर्ट

कांग्रेस में नेतृत्व संकट को लेकर 23 वरिष्ठ नेताओं की चिट्ठी के बाद अब रिपोर्ट है कि सोनिया गाँधी ने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही है। हालाँकि, इसकी आधिकारिक घोषणा न तो कांग्रेस और न ही सोनिया गाँधी की ओर से की गई है। मीडिया रिपोर्टों में सोनिया गाँधी के क़रीबी सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सोनिया गाँधी का यह फ़ैसला सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले आया है। अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में बढ़ते जा रहे आंतरिक संकट के बीच सोनिया गाँधी का यह फ़ैसला चौंकाने वाला है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोनिया गाँधी ने तभी कह दिया था कि पार्टी का नेतृत्व करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है जब 10 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) उन्हें फिर से संगठन की बागडोर संभालने का अनुरोध किया था। सोनिया ने केवल एक शर्त पर बहुत मनाने के बाद अंतरिम प्रमुख का पद स्वीकार कर लिया कि पार्टी जल्द ही उनका स्थान ले लेगी।

ताज़ा ख़बरें

'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस समय भी सोनिया गाँधी ने अपनी प्रतिक्रिया में ज़ोर देकर कहा था कि नया अध्यक्ष गाँधी परिवार के बाहर से किसी को होना चाहिए।

समझा जाता है कि सोनिया ने यह फ़ैसला पार्टी नेताओं के एक समूह द्वारा लिखे गए पत्र के जवाब लिया है। कांग्रेस के ही 23 वरिष्ठ नेताओं द्वारा चिट्ठी लिखे जाने का मामला आज ही सुर्खियों में आया है। माना जा रहा है कि उन नेताओं ने क़रीब एक पखवाड़ा पहले यह चिट्ठी लिखी थी। रिपोर्टों के अनुसार, चिट्ठी में उन्होंने संगठन में आमूल-चूल परिवर्तन की माँग की है और कहा है कि उन सभी को एक साथ मिलना चाहिए और एक नया प्रमुख ढूँढना चाहिए।

यह चिट्ठी ऐसे समय में लिखी गई है जब कांग्रेस में नेतृत्व संकट को लेकर बहस चल रही है। पार्टी के अंदर भी और बाहर भी। बहस इसलिए कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गाँधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और कहा था कि अब अगला अध्यक्ष गाँधी-नेहरू परिवार से बाहर का होगा। लेकिन एक साल बाद भी पार्टी का पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं चुना जा सका है। क़रीब एक साल से सोनिया गाँधी अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर पद संभाल रही हैं। इतने समय तक अध्यक्ष नहीं चुने जाने पर पार्टी में तो बहस छिड़ी ही है, राजनीतिक हलकों में भी यह बहस का मुद्दा बना हुआ है। इससे कांग्रेस आलाकमान पर भी काफ़ी दबाव है। 
देश से और ख़बरें
सोनिया गाँधी को चिट्ठी भेजने वालों में कोई छोटे-मोटे नेता नहीं है, बल्कि वे रसूख वाले वरिष्ठ नेता हैं। इसमें कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री और सांसद तक शामिल हैं। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, सोनिया गाँधी को भेजे गए इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद, पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, शशि थरूर, सांसद विवेक तन्खा, एआईसीसी के पदाधिकारी व सीडब्ल्यूसी सदस्यों में- मुकुल वासनिक, जितिन प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्रियों में- भूपिंदर सिंह हुड्डा, राजेंदर कौर भट्टल, एम वीरप्पा मोइली, पृथ्वीराज भवन, पी जे कुरियन, अजय सिंह, रेणुका चौधरी और मिलिंद देवड़ा शामिल हैं। इसके अलावा भी इसमें कई नेता शामिल हैं। 

वरिष्ठ नेताओं की इस चिट्ठी में 'ईमानदारीपूर्वक आत्म चिंतन' करने की सलाह देते हुए कहा गया है कि सामूहिक नेतृत्व विकसित की जाए। यह भी कहा गया है कि 'युवाओं का धैर्य ख़त्म होता जा रहा है।' 

इस चिट्ठी में यह भी माँग की गई है कि पार्टी के अंदर सत्ता का विकेंद्रीकरण किया जाए, राज्य ईकाइयों को अधिक ताक़तवर बनाया जाए और हर स्तर पर जल्द से जल्द चुनाव कराया जाए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें