कांग्रेस में नेतृत्व संकट को लेकर 23 वरिष्ठ नेताओं की चिट्ठी के बाद अब रिपोर्ट है कि सोनिया गाँधी ने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही है। हालाँकि, इसकी आधिकारिक घोषणा न तो कांग्रेस और न ही सोनिया गाँधी की ओर से की गई है। मीडिया रिपोर्टों में सोनिया गाँधी के क़रीबी सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सोनिया गाँधी का यह फ़ैसला सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले आया है। अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में बढ़ते जा रहे आंतरिक संकट के बीच सोनिया गाँधी का यह फ़ैसला चौंकाने वाला है।
चिट्ठी विवाद के बाद सोनिया बोलीं- कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ेंगी: रिपोर्ट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सोनिया गाँधी ने कहा है कि वह अंतरिम अध्यक्ष पद पर नहीं बने रहना चाहती हैं और यह पद छोड़ देंगी। कांग्रेस कार्यकारिणी की सोमवार को बैठक है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोनिया गाँधी ने तभी कह दिया था कि पार्टी का नेतृत्व करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है जब 10 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) उन्हें फिर से संगठन की बागडोर संभालने का अनुरोध किया था। सोनिया ने केवल एक शर्त पर बहुत मनाने के बाद अंतरिम प्रमुख का पद स्वीकार कर लिया कि पार्टी जल्द ही उनका स्थान ले लेगी।