देश भर में नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस भी शनिवार को देश भर में मार्च निकाल रही है। पार्टी ने इस मार्च को ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ का नाम दिया है। देश के कई राज्यों की राजधानियों और अन्य शहरों में पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस मार्च में शामिल हो रहे हैं। मुंबई, जयपुर, देहरादून, लखनऊ सहित कई शहरों में पार्टी कार्यकर्ता इस क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं।