कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की असमय मौत के बाद पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पार्टी कार्यकर्ता टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट को जहरीला बताते हुए इनके ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं।
राजीव त्यागी की मौत पर कांग्रेस हमलावर, कहा- जहरीली टीवी डिबेट्स पर लगे रोक
- देश
- |
- 14 Aug, 2020
सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक कांग्रेस कार्यकर्ता टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट को जहरीला बताते हुए इनके ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं।

राजीव त्यागी बुधवार शाम को एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर हो रही डिबेट में शामिल हुए थे। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का खुलकर कहना है कि डिबेट के दौरान हुई जहरीली टिप्पणियों के चलते राजीव त्यागी को गहरा आघात पहुंचा और उन्हें दिल का दौरा पड़ा। त्यागी का इलाज करने वाले डॉक्टर ने भी कहा था कि कांग्रेस नेता को डिबेट के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा था और उनकी हालत नाजुक हो गयी थी।